गुमला : गुमला के कोटाम गांव में सोमवार को दो गुटों में मारपीट के बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने पर रात करीब सात बजे पुलिस गांव पहुंची और मामले को शांत कराया. बताया गया कि दोपहर में गांव में जुआ का खेल हो रहा था. जुआ के खेल में विवाद हुआ, तभी दो गुट आपस में लड़ बैठे और मारपीट शुरू हो गयी. गांव के संजय सिंह ने सुल्तान अंसारी को मारपीट कर घायल कर दिया.
उसे गंभीरावस्था में गुमला सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. इधर, सुल्तान के घायल होने की सूचना के बाद उसके परिजन व गांव के लोग आक्रोशित हो उठे. मारपीट के बाद रात को गांव के लोग संजय सिंह के घर पहुंचे और उसके घर को घेर लिया. अपने को घिरता देख संजय सिंह भाग खड़ा हुआ. परिवार के लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया. बाद में पुिलस ने पहुंचकर मामले को संभाला