वोटरों ने ऐसे दिया जवाब : लोग एक-एक कर गांव से निकले और बूथ पहुंचे.
Advertisement
लोगों ने वोट से दिया गोली का जवाब
वोटरों ने ऐसे दिया जवाब : लोग एक-एक कर गांव से निकले और बूथ पहुंचे. गुमला : सुबह 7.30 बजे संत पात्रिक स्कूल गुमला के बूथ नंबर 222 पर सूचना मिली कि बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के घाघरा पंचायत स्थित कठठोकवा पुल को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने शक्तिशाली बम विस्फोट किया है. ग्रामीण दहशत में […]
गुमला : सुबह 7.30 बजे संत पात्रिक स्कूल गुमला के बूथ नंबर 222 पर सूचना मिली कि बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के घाघरा पंचायत स्थित कठठोकवा पुल को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने शक्तिशाली बम विस्फोट किया है. ग्रामीण दहशत में हैं.
डर से ग्रामीण वोट करने नहीं जा रहे हैं. जिस कठठोकवा पुल के पास नक्सलियों ने बम विस्फोट किया है, वह बनालात कलस्टर (बूथ) से तीन किमी दूर है. सूचना मिलते ही गुमला से बाइक से घाघरा ब्लॉक पहुंचा, फिर घाघरा प्रखंड के कुछ पत्रकार साथियों के साथ चार पहिया वाहन से घटना स्थल के लिए रवाना हुआ. इसी दौरान सूचना मिली कि नक्सलियों ने जिस स्थान पर बम विस्फोट किया है, उस इलाके में पत्रकारों के लिए नो इंट्री लगा दी गयी है.
नक्सली के लिए काम करने वाले कुछ खुफिया तंत्र बनालात कलस्टर के पास जमे हैं, जो पत्रकारों को कठठोकवा पुल तक जाने से रोक रहे थे, तभी मैं वहां कुछ साथियों के साथ पहुंचा. 15 मिनट तक इधर-उधर बात हुई. इसके बाद पत्रकारों को जाने की अनुमति दी गयी. कठठोकवा जाने के लिए बड़ी गाड़ी का उपयोग करने पर मनाही थी, इसलिए कुछ साथी बाइक व एक मारुति कार से कठठोकवा के लिए रवाना हुए. वहां पहुंचने पर इलाके में सन्नाटा था. पत्रकारों के पहुंचने से कुछ देर पहले कुछ नक्सली कठठोकवा से ऊपर हपाद गांव की ओर बढ़ गये थे. आसपास कोई नजर नहीं आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement