भरनो : प्रखंड के करंज गांव के जगरनाथ बगीचा में विस चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव सहित कोर कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर अलग-अलग दल के करीब 100 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
स्पीकर दिनेश उरांव ने फूल माला पहना कर इनका स्वागत किया. स्पीकर ने कहा कि भाजपा एक परिवार है. यहां सभी कार्यकर्ता बराबर है. पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. हमारे कार्यकाल में करंज पंचायत का काफी विकास हुआ है. सभी कार्यकर्ता समर्पित होकर कार्य करें.
मौके पर विस प्रभारी धनसिंह नेगी, संतोष पंडा, भैरव सिंह खेरवार, अनिल गुप्ता, निरंजन सिंह, मुन्ना शाही, अरखितानंद देवघरिया, शंकर शाही, बजरंग गुप्ता, चरकू साहू, बाबूलाल राम, रंजीत जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.