डुमरी : डीएसए सितारा संस्था गुमला सह एनइजी फायर नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सितारा कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका का दो दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि शोभारानी नाग ने इसका शुभारंभ किया.
प्रशिक्षण में डीएसए सितारा परियोजना संयोजक सिस्टर सुमिष्ता ने बताया कि केंद्र में बच्चों को शारीरिक, मानसिक रचनात्मक, भावनात्मक विकास की पूर्ण स्कूली शिक्षा दी जाती है. मौके पर कंचन पंकज, रक्षा वर्धन, दिलीप, सुलभा, पिगंल, मनोहर सहित कई लोग मौजूद थे.