श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं प्रकाश पर्व
गुमला : शांति तथा भाईचारे के प्रतीक श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं प्रकाश पर्व पर सिख धर्म के अनुयायियों में उत्साह चरम पर है. सभी लोग प्रकाश पर्व की तैयारियों में जुटे हैं. पिछले पांच दिनों से गुमला शहर के विभिन्न मार्गों में प्रभातफेरी निकाली जा रही है.
रविवार को सरदार दिलदार सिंह व सुरेंद्र सिंह के घर होते हुए जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुंच कर प्रभातफेरी संपन्न हुआ. दिलदार सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को अपराह्न 3.00 बजे जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसमें सिख समेत सभी धर्मावलंबियों सहित सभी नानक नाम लेवा संगत भाग लेंगे.
गुरु का यश गान करते हुए शहर में भ्रमण करेंगे. यह नगर कीर्तन जशपुर रोड से मेन रोड होते हुए टावर चौक से पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारा में संपन्न होगा. नगर कीर्तन के आगे-आगे स्टार डीपीएस विद्यालय के बच्चे बैंड की धुन का प्रदर्शन करेंगे. वहीं 12 नवंबर को गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ की समाप्ति के उपरांत जशपुर रोड स्थित निर्माणाधीन गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया है.
13 नवंबर को पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारा में धूमधाम से गुरु पर्व का आयोजन किया जायेगा. वृहद रूप से आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत सभी धर्म के लोगों के लिए लंगर का आयोजन गुरुद्वारा के बगल में खुले जमीन पर टेंट में किया जायेगा. पालकोट रोड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह ने सभी प्रबुद्ध जनों, आम जनता एवं नानक नाम लेवा संगत से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपराह्न 2.00 बजे लंगर में शामिल होने की अपील की है.
सचिव रणजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी गुमला होंगे. टावर चौक पर शाम पांच बजे सर्वधर्म सद्भावना अंतर्गत विभिन्न धर्म के प्रमुखों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जायेगा. इस अवसर पर आचार संहिता को देखते हुए नगर थाना से यातायात नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था संधारद्को लेकर समुचित व्यवस्था की अपील की गयी.