गुमला : सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूजन सामग्रियों से सजी दुकानों में खरीदारी के लिए शुक्रवार को काफी भीड़ रही. फल, सूप-दउरा, केतारी सहित अन्य दुकानें खुलने के साथ ही पूजन सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए लोग दुकान पहुंचने लगे थे. वहीं केला, संतरा, सेब, पानीफल, अनानस, पनोरा, कबरंगा सहित अन्य फलों की कीमत में आंशिक रूप से इजाफा हुआ.
खुले बाजार में केला 300 रुपये से 500 रुपये कांधी की दर से बिक्री हुआ. इसी प्रकार सेब 400 रुपये से लेकर 600 रुपये पेटी, संतरा 60 रुपये किग्रा, पानीफल 120 से 140 रुपये किग्रा, अनानस 40 रुपये प्रति पीस, नारियल 20 से 25 रुपये और केतारी 20 से 25 रुपये प्रति पीस की दर से बेची गयी.
वहीं लागत मूल्य वाले फलों में केला 450 रुपये कांधी, बेदाना 120 रुपये किग्रा, संतरा 60 रुपये किग्रा, अनानास 50 रुपये पीस, नारियल 18 रुपये पीस, सेब 70 रुपये प्रति किग्रा सहित गुड़ 32 रुपये किग्रा, चावल 28 रुपये किग्रा व घी 200 रुपये की दर से बिक्री की जा रही है. वहीं सूप व दउरा की कीमत पूर्व तरह ही रही. बाजार में सूप 80 रुपये, 100 रुपये व 150 रुपये और दउरा 100 रुपये, 150 रुपये व 250 रुपये की दर से बिक्री हुई.