21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : सात साल में भी नहीं बनी सड़क

दुर्जय पासवान गुमला : बसिया व सिसई प्रखंड की लाइफ लाइन सड़क गत सात वर्षों से अधूरी है. सड़क की कुल लंबाई 37 किमी में से अब तक मात्र 17 किमी सड़क बनी है. इस तरह अभी 20 किमी सड़क के अलावा 12 हाइ लेवल पुल और छह कल्वर्ट भी अधूरे हैं. सिसई व बसिया […]

दुर्जय पासवान
गुमला : बसिया व सिसई प्रखंड की लाइफ लाइन सड़क गत सात वर्षों से अधूरी है. सड़क की कुल लंबाई 37 किमी में से अब तक मात्र 17 किमी सड़क बनी है.
इस तरह अभी 20 किमी सड़क के अलावा 12 हाइ लेवल पुल और छह कल्वर्ट भी अधूरे हैं. सिसई व बसिया प्रखंड सिसई विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह सड़क बसिया व सिसई प्रखंड के करीब 50 हजार आबादी के लिए लाइफ लाइन है. दो चुनावों से यह सड़क मुद्दा बन रही है. प्रशासनिक अदूरदर्शिता, स्थानीय नेताओं द्वारा अनदेखी और संवेदक की लापरवाही से सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं विधायक
सिसई से बसिया तक सड़क का काम हो रहा है. सड़क अब पूरी होने की स्थिति में है. पुल-पुलिया का काम चल रहा है. वह जल्द पूरा हो जायेगा. सड़क को लेकर मैं गंभीर हूं.
डॉ दिनेश उरांव, विधायक सह स्पीकर
कई जगह सड़क पर गड्ढे हैं. सड़क पर चलने से डर लगता है. बारिश के दिनों में तो इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
दामोदर साहू, युवक
सैकड़ों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं. विद्यार्थी, बीमार व्यक्ति तथा गर्भवती को भी इसी सड़क से गुजर कर मुख्यालय लाना पड़ता है.
लच्छू उरांव, ग्रामीण
सड़क खराब रहने से वाहन चालक भी ज्यादा किराया वसूलते हैं. पता नहीं इस समस्या का कब इसका समाधान होगा.
सुधीर साहू, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें