गुमला : सदर प्रखंड गुमला अंतर्गत मुरकुंडा पतराटोली के ननकु खड़िया उर्फ नानदेव ने अपनी निजी जमीन पर एक अनाथालय सह वृद्धा आश्रम खोलने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है. इस संबंध में ननकु ने मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में उपायुक्त के नाम प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा है.
ननकु ने बताया कि पतराटोली गांव में उसकी 2.23 एकड़ जमीन है. ननकु उक्त जमीन पर बेघर बच्चों और प्रताड़ित व घर से निकाले गये वृद्धों के लिए एक अनाथालय आश्रम बनाना चाहते हैं. ननकु ने बताया कि अनाथालय वृद्धाश्रम खोलने के लिए मेरी मदद कीजिये. इस पर मनीष कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई योजना नहीं है. वहीं रायडीह प्रखंड अंतर्गत गिंजनडांड़ निवासी वृद्धा मंगरी सोरेंग ने वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने की मांग की है. समसेरा ग्राम के जसवंत भगत व रायकेरा ग्राम के दीपक उरांव ने रोजगार दिलाने की गुहार लगायी है.