गुमला : सदर थाना के लोहरदगा रोड कुम्हार मोड़ के समीप दरभंगा जिला के एक पुलिस जवान द्वारा नशे की हालत में नि:शक्त लड़की से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के जवान द्वारा छेड़खानी होता देख लोगों की भीड़ जुट गयी, तो जवान वहां से खिसक गया. लोग जवान की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे.
घटना स्थल से ही एक युवक ने पूरी घटना की जानकारी फोन पर एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना से पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और लड़की को थाना लाकर पूछताछ की. हालांकि देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी से भी थाना में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस दरभंगा थाना में कार्यरत है. वह छुट्टी में गुमला आया हुआ था.