गुमला : प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार.., चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है जैसे मधुर गीतों के बीच शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना में पूरा शहर डूब गया है. शनिवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की पूजा हुई. विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न कराने के बाद मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शनाथ खोल दिये गये. पूजा को लेकर पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी. भगवती के प्रति आस्था, प्रेम व स्नेह भक्तजनों को पूजा पंडालों की ओर खींच रहे हैं.
सप्तमी के पूजनोत्सव में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. अगले तीन दिनों तक मां की विधि-विधान से पूजा की जायेगी. गुमला में श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली क्लब (श्रीदुर्गा बाड़ी), ज्योति संघ, भारतीय नवयुवक संघ, मां भवानी संघ, विश्व भारती संघ, शक्ति संघ, अरुणोदय संघ, पूजा समिति रामनगर, मालवीय पूजा समिति करौंदी, पूजा समिति डुमरडीह के पूजा पंडालों सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.