कई मामलों में वांछित
गुमला : रायडीह थाना पुलिस ने तीन अंतर प्रांतीय लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला स्थित बड़ा गलुंडा गांव के दीपक तिग्गा, आलोक तिग्गा व केराडीह बरटोली गांव के संजय उरांव उर्फ संजय लकड़ा शामिल हैं.
इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को बुधवार को गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार इन तीनों पर रायडीह व जशपुर इलाके में कई स्थानों पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने का आरोप है. मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नवागढ़ मुंडल सिंह स्मृति के समीप खड़े हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी राजीव रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे.
पुलिस को देख तीनों अपराधी भागने लगे. खदेड़ कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा. बताया जा रहा है कि विगत 28 जून को रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर बाजार टांड़ से उपरोक्त तीनों अपराधियों ने लाह व्यापारी से 35 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था.
अंजाम देने के बाद ग्रामीणों के खदेड़ने पर अपराधियों ने भागने के क्रम में अपनी एक मोटरसाइकिल सीजी 14 9335 को छोड़ फरार हो गये थे. इस संबंध में रायडीह थाना में कांड संख्या 30/14 के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी घटना हाल ही में विगत छह जुलाई को रायडीह थाना क्षेत्र के मोकरा बाजार में अंजाम दिया था.
यहां अपराधियों ने लाह व्यापारी युसूफ खान से एक लाख 70 हजार रुपये व दो मोबाइल हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गये थे. इस संबंध में रायडीह थाना में कांड संख्या 32/14 मामला दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि विगत मंगलवार को गुप्त सूचना मिली की कांसीर व मोकरा बाजार में लाह व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मोटरसाइकिल से रायडीह बख्तर साय चौक के समीप पहुंचे हैं.
इस सूचना पर थाना प्रभारी राजीव रंजन व पुअनि विश्वनाथ राम के साथ छापामारी टीम का गठन कर मुंडल सिंह व बख्तर साय चौक के समीप से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर जेएच 070 6633 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इनका एक साथी रामकेश्वर भगत उर्फ मालू अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है. इनकी गिरफ्तारी से लाह व्यापारियों को काफी राहत मिली है.