पालकोट : प्रखंड के दक्षिणी भाग पंचायत के डीलर श्याम सुंदर साहू के खिलाफ की गयी शिकायत पर एमओ अरुण कुमार डीलर से मिले. साथ ही दुकान की जांच की. जांच के बाद उन्होंने कहा कि डीलर पर लगे आरोप बेबुनियाद है. डीलर अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं. साथ ही मापतौल करके ही सामग्री बेचते है.
जांच के दौरान उप मुखिया गोपाल केसरी, भाजयुमो अध्यक्ष मनोज केसरी, युधिष्ठिर कंसारी, लाभुक मेनका देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, सुमंती देवी, पार्वती देवी, राधा देवी, प्रतिमा देवी, बनी उराइंन, सीमा देवी, विनोद कंसारी, दुर्गा नायक, नीलम देवी, चरण साहू, तारा देवी सहित कई लाभुक मौजूद थे. ज्ञात हो कि लाभुकों ने डीलर पर सही व्यवहार नहीं करने व कम राशन देने की शिकायत की थी.