गुमला : गुमला जिले के दो अलग-अलग स्थानों में कुआं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें सिसई नवाटोली निवासी पाचो देवी (85) व झरगांव निवासी सुखू उरांव (40) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों जगह पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना सिसई थाना के नवाटोली गांव में घटी.
परिजनों ने बताया कि पाचो देवी की उम्र अधिक होने के कारण उनकी दिमागी स्थिति खराब हो गयी थी. वह गत 28 अगस्त को अपनी बेटी के घर जाने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस संबंध में परिजनों ने सिसई थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इधर, कुआं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने कुआं में शव देखा, जिसकी पहचान पाचो देवी के रूप में की गयी. दूसरी घटना झरगांव में हुई. बताया गया कि सुखू उरांव की दो माह से दिमागी हालत खराब थी. वह शौच के बाद हाथ-पैर धाेने पर कुआं पर गया था. संभवत: पैर फिसल जाने के कारण कुआं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी.