दुर्जय पासवान, गुमला
घाघरा थाना क्षेत्र स्थित कुगांव निवासी जोगेश उरांव (30 वर्ष) ने अपनी दूसरी पत्नी बसंती देवी (28 वर्ष) व पुत्र लाला लोहरा (तीन वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार के दोपहर की है. जोगेश अपनी पत्नी व पुत्र के साथ गांव के अड़िया नदी नहाने गया था.
नदी में ही पति व पत्नी में झगड़ा हो गया. इसके बाद जोगेश ने पत्नी के साथ अपने पुत्र की भी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
इस प्रकार घटी घटना
पुलिस के अनुसार जोगेश नशेड़ी था. जिस कारण उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर कहीं चली गयी. पहली पत्नी से दो बच्चे सोनू लोहरा (7 वर्ष) और अंकित लोहरा (5 वर्ष) है. पहली पत्नी के छोड़ने के बाद उसने बसंती से शादी की थी. जुगेश पालकोट प्रखंड में पत्थर तोड़ने का काम करता था. वहीं उससे बसंती से संपर्क हुआ और शादी कर ली, जबकि बसंती का पहले से एक पुत्र लाला लोहरा था.
शादी के बाद दोनों मेल-मिलाप से रहने लगे. लेकिन कुछ दिन के बाद अनबन शुरू हो गयी. जुगेश पत्नी व बच्चे को लेकर गुमला में किराये के मकान में रहने लगा. सोमवार को यहां दोनों में झगड़ा हो गया तो जोगेश अपने गांव कुगांव चला गया. बसंती भी अपने बच्चे को लेकर पीछे से कुगांव पहुंच गयी. जहां रात में झगड़ा हुआ.
मंगलवार की सुबह नदी में नहाने गये तो वहां भी झगड़ा हुआ. इसके बाद जोगेश ने पत्नी व बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस निरीक्षक डीके वर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या करने के बाद शव के पास ही जोगेश बैठा हुआ था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.