गुमला : गुमला के लाल परी इंडेन गैस एजेंसी द्वारा शनिवार को कसीरा पंचायत भवन में पीएम उज्ज्वला योजना के 50 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन सह चूल्हा का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया सुशीला सोरेंग थीं.
लालपरी इंडेन गैस के संचालक राजकुमार ने लाभुकों को गैस के उपयोग करने की विधि की जानकारी दी. मौके पर बीससूत्री सदस्य किशुन बड़ाइक, उज्ज्वला दीदी आरती कुमारी, डीलर सुखदेव साहू, वकील साहू, पुरन साहू, राधेश्याम साहू, फुलचंद साहू, रवि वर्मा, शशि वीरेंद्र पन्ना, सुरज सोनी, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित कसीरा, कुलाबिरा, कलिगा, मुरकुंडा व अंबवा पंचायत के लाभुक मौजूद थे.