गुमला : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डीएसी रोड गुमला में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया. इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने समारोह में शामिल गुमला डीसी शशि रंजन सहित अन्य लोगों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर माथे पर तिलक लगाया और निरोगी व दीर्घायु जीवन की कामना की.
मौके पर डीसी ने कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार और रिश्ते का पर्व है. ब्रह्मकुमारी बीके शांति ने कहा कि परमात्मा पिता की दिव्य शिक्षाओं का पालन करते हुए मन, वचन व कर्म में पूर्ण पवित्रता को अपनाये. यही रक्षाबंधन पर्व का पावन संदेश है.