23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का प्राक्कलन जल्द तैयार करें: डीडीसी

समीक्षा बैठक में डीडीसी ने योजनाओं का प्राक्कलन नहीं बनने व काम की धीमी गति पर नाराजगी जतायी खेल मैदान व भवन संबंधित योजनाओं के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश गुमला : श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत सदर प्रखंड गुमला की करौंदी व तेलगांव पंचायत के विकास के लिए चल रही […]

समीक्षा बैठक में डीडीसी ने योजनाओं का प्राक्कलन नहीं बनने व काम की धीमी गति पर नाराजगी जतायी

खेल मैदान व भवन संबंधित योजनाओं के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश
गुमला : श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत सदर प्रखंड गुमला की करौंदी व तेलगांव पंचायत के विकास के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता डीडीसी हरिकुमार केसरी ने की. बैठक में डीडीसी ने करौंदी व तेलगांव पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी ली.
मनरेगा, मुख्यमंत्री स्वावलंबन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सॉयल हेल्थ कार्ड, जैविक प्रोत्साहन सहित पंचायती राज, ग्राम प्रौद्योगिकी विकास संस्थान रांची तथा विकास भारती बिशुनपुर व प्रदान संस्था द्वारा ली गयी योजनाओं की समीक्षा की.
समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने दोनों पंचायतों में काम कर रहे विभागों से योजनाओं का प्राक्कलन मांगा, जिसमें कई विभागों द्वारा प्राक्कलन प्रस्तुत नहीं किया गया है. इस पर डीसी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि अब तक योजना का प्राक्कलन तक तैयार नहीं हुआ है, जो चिंता का विषय है. डीडीसी ने कहा कि जितना जल्द हो सके, प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध करायें. प्राक्कलन को बजट संबंधी स्वीकृति के लिए भेजा जाना है.
डीडीसी ने कहा कि काम पूरा करने के लिए खुद की जिम्मेवारी तय कर काम करें. अप टू डेट रहें और मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. डीडीसी ने कहा कि जहां खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र सहित जिन योजनाओं को पूरा करने के लिए जमीन की जरूरत है, वैसी योजनाओं के लिए जमीन चिह्नित करें, ताकि काम शीघ्र पूरा हो सके. बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें