कामडारा : कामडारा क्षेत्र के पोकला-कुम्हारी पथ पर रायकेरा बाजारटांड़ के समीप शुक्रवार की रात मॉनसून की पहली बारिश से जलजमाव के कारण विजय सिंह के घर का एक कमरा गिर गया. अन्य कमरे भी जलजमाव के कारण गिरने की कगार पर है. इस जल जमाव का मूल कारण है कि पोकला-कुम्हारी पथ पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु पथ निर्माण कार्य से जुड़े कर्मियों ने विजय सिंह के घर के समीप पहले ही मौजूद एक पुरानी पुलिया को बंद कर दिया है.
जिसके कारण जल निकासी का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है. विजय सिंह के घर के चारों ओर जलमग्न होकर पानी घर में प्रवेश कर गया है. पीड़ित विजय ने इसकी सूचना भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वाल व बीडीओ पवन महतो को देते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की है.