दुर्जय पासवान, गुमला
चैंबर ऑफ कॉमर्स गुमला द्वारा जिले में गहराये बिजली संकट को लेकर 17 जून से हल्ला बोल आंदोलन शुरू करेगी. आंदोलन के पहले चरण में 17 जून को टावर चौक के समीप धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें गुमला के सभी व्यापारी व चैंबर के लोग भाग लेंगे. धरना प्रदर्शन की सूचना चैंबर ने पूर्व में ही गुमला डीसी को दे दिया है.
रविवार को चैंबर की आमसभा में भी बिजली संकट पर चर्चा हुई. इसमें लोगों ने विभाग के कार्यों पर अंगुली उठाते हुए कहा है कि विभाग नहीं सुधर रहा है. इसलिए धरना देंगे. व्यापारियों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना में शामिल होने की बात कही है. वहीं, आमसभा में प्रस्ताव लाया गया कि धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी व्यापारी काला बिल्ला लगाकर भाग लेंगे.
बैठक में सरजू प्रसाद, हिमांशु केशरी, अमित माहेश्वरी, महेश लाल, राजेश गुप्ता, मुन्नीलाल साहू, विनोद कुमार, पदम साबू, दीपक गुप्ता, मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद इम्तियाज, शंकर लाल जाजोदिया, अनिल स्वेता, रामजी गुप्ता, मो श्मशाद, दिनेश अग्रवाल, गुरमित सिंह, राजेश लोहानी सहित कई व्यापारी थे.
यहां बता दें कि गुमला को 14 घंटे में 10 से 11 घंटे बिजली मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है. कई इलाके में सप्ताह भर से बिजली नहीं है. जिस कारण लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है.