पालकोट : पालकोट में तीन दिन से विद्युत आपूर्ति थी ठप है. कई बार लोगों ने बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अनसुनी कर दी. इससे लोग उग्र हो उठे. पूर्व में अल्टीमेटम दिया था. बिजली दें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे. अल्टीमेटम का भी असर नहीं पड़ा. इससे नाराज होकर लोग शनिवार को सड़क पर उतर आये. पालकोट के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को करीब एक घंटा तक पालकोट बस पड़ाव के समीप सड़क जाम कर नारेबाजी की.
BREAKING NEWS
पालकोट में एक घंटा सड़क जाम
पालकोट : पालकोट में तीन दिन से विद्युत आपूर्ति थी ठप है. कई बार लोगों ने बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अनसुनी कर दी. इससे लोग उग्र हो उठे. पूर्व में अल्टीमेटम दिया था. बिजली दें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे. अल्टीमेटम का भी असर नहीं पड़ा. इससे नाराज […]
सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर पालकोट पुलिस जाम स्थल पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्यपालक अभियंता से बात करने की जिद पर अड़े रहे. इस पर पुलिस पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात कराने व शीघ्र बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया.
इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया. मौके पर ग्रामीणों ने डीसी के नाम एक आवेदन थाना के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सौंपा है. आवेदन में विभाग में कार्यरत कर्मियों को हटाने व बिजली की आपूर्ति सही ढंग से करने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement