गुमला : शहर के बड़ाई मोहल्ला निवासी देवकुमार साहू ने एसपी भीमसेन टुटी को ज्ञापन सौंपा है. उसमें श्री साहू ने अज्ञात लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि वह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर किये गये परिवार संख्या 179/2014 का गवाह है.
अज्ञात लोगों ने कोर्ट में धमकी नहीं देने के लिए कहा है. गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री साहू ने कहा है कि सरोजनी अंगनी देवी ने जमीन से संबंधित केस कोर्ट में की है. जिसमें वह मुख्य गवाह है. 12 जुलाई की शाम छह बजे पांच अज्ञात लोग हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे. खाता नंबर 44 की जमीन मामले से अलग रहने की धमकी दी. श्री साहू के अलावा उसके परिवार के सदस्यों को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. इससे उनके परिवार के लोग डरे हुए हैं. उसने एसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.