भंडरा-लोहरदगा : झारखंड राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार एवं अपराध तथा दाल-भात योजना को बंद किये जाने के विरोध में भाजपा युवा मोरचा द्वारा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. अपराध पर सरकार का अंकुश नहीं है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाया गया महत्वकांक्षी योजना दाल-भात को वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है.
झारखंड सरकार यहां असफल साबित हो रही है. इसके विरोध में युवा मोरचा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर रही है. भाजपा अध्यक्ष राजकिशोर साहू ने कहा कि झारखंड में सूखा हो गया. किसान परेशान हैं और सरकार निश्चिंत हैं. लोहरदगा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाये. मौके पर राजेश चौहान, प्रमेश्वर महली, दिनेश उरांव, राजेश साहू, रघु उरांव, निलायन चौहान, प्रमोद चौहान, सुरेंद्र राय, मगही उरांव, टुनु सिंह, सुंदर साहू, मकसुदन उरांव, उत्तम साहू, हरि उरांव, धनेश्वर महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.