।। दुर्जय पासवान ।।
पुलिस ने बुधवार को शव को बरामद कर गुमला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई दीपक बेंग ने बताया कि मृतक नीलेश बेंग मंगलवार की रात आठ बजे बरपाठ से अंबाकोना गांव अपनी प्रेमिका सीमा बेंग के घर मिलने गया था. उसके बाद वह नहीं लौटा.
लगभग रात नौ बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि नीलेश बेंग की हत्या कर दी गयी है. जिसके बाद नीलेश के परिजन सीमा के घर पहुंचे, तो देखा कि निलेश का शव सीमा बेंग के घर आंगन में पड़ा हुआ था. उसके पिता ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.
इस संबंध में एएसआइ कुमार सरंजय ने बताया कि सीमा व नीलेश में एक वर्ष से प्रेम प्रसंग था. इस बात को दोनों परिवार के लोग जानते थे. दोनों परिवार के लोग भी एक दूसरे के घर आना जाना करते थे. मृतक नीलेश जब भी सीमा के घर जाता था तो वह रात को वहीं रूक जाता था. मंगलवार को भी नीलेश जब सीमा से मिलने उसके घर गया तो मार्शल ने उसकी हत्या कर दी.
* हत्या के कारण
पुलिस के प्राथमिक जांच रिपोर्ट व पुलिस के पूछताछ के अनुसार ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि युवती के पिता मार्शल ने अपनी बेटी सीमा का विवाह कहीं दूसरे जगह ठीक कर दिया था. शादी की तैयारी चल रही थी. जब नीलेश मंगलवार की रात उसके घर पहुंचा, तो सीमा का विवाह टूट जाने के डर से नीलेश की गला दबाकर हत्या कर दी.
हालांकि कुछ लोगों के अनुसार जब नीलेश सीमा के घर पहुंचा तो उसके पिता ने घर में आने से मना भी किया था. इसी बात को लेकर मामला बढ़ा तो मार्शल ने नीलेश को मार डाला.