नहीं आये मंत्री केएन त्रिपाठी, मायूस हुई जनता
गुमला : दो बार तिथि निर्धारित होने के बाद भी ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री केएन त्रिपाठी गुमला नहीं आये. इस माह में पहली बार उन्हें गुमला में छह जुलाई को आना था. लेकिन अपरिहार्य कारणवश वे नहीं पहुंचे. वहीं दूसरी बार 14 जुलाई को आगमन की तिथि निर्धारित हुई. लेकिन इस बार भी वे नहीं आये. गुमला में मंत्री को विभिन्न विभागों में लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण करना था.
लेकिन उनके नहीं आने पर विभागों को खुद से ही सामग्रियों का वितरण करना पड़ा. हालांकि छह व 10 जुलाई को मंत्री के नहीं आने के बाद सामग्री वितरण के लिए विभागों द्वारा जिले के आला अधिकारियों को निमंत्रण दिया गया. लेकिन वे भी अपनी व्यस्तता के कारण सामग्री वितरण करने नहीं पहुंच सके.
अनुदान पर कृषकों को पंप सेट व छिड़काव मशीन दिया : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत कृषि विभाग गुमला ने 50 प्रतिशत के अनुदान पर सोमवार को 46 लाभुकों के बीच पंप सेट व छिड़काव मशीन का वितरण किया. 24 लाभुकों को पंप सेट व 22 लाभुकों को छिड़काव मशीन दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह ने बताया कि जिले में कुल 480 पंप सेट व छह प्रखंडों में छिड़काव मशीन का वितरण किया जाना है. जिला परिषद अध्यक्षा सतवंती देवी ने लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण किया.