बरवाडीह : थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में मंगलवार की सुबह को उस समय सनसनी फैल गयी, जब राजा मेदनी राय इंटर कॉलेज में कार्यरत सुदामा सोनी के पुत्र युवा ज्वेलरी व्यवयासी अजित कुमार सोनी उम्र लगभग 27 वर्ष का शव उनके कमरे में झूलता हुआ मिला, जिसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे बरवाडीह में फैल गयी, जहां स्थानीय लोगों ने घर में पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, मगर तब तक अजित की मौत हो चुकी थी.
मिली जानकारी के अनुसार अजित अपने भांजे के साथ अपने कमरे में सोया था और सुबह उसका भांजा उठकर बाहर खेलने आ गया था जिसके कुछ देर के बाद फिर से अजीत अपना कमरा बंद करके सोने लगा और फिर कुछ देर बाद जब दरवाजा खोला गया तो फंदे से लटकता हुआ मिला वही घटना स्थल से एक अजित के हाथों लिखा एक सुसाइड नोट मिला जिसमे अजित ने अपनी आत्महत्या की जबाबदेही खुद लेते हुए किसी और को दोषी नहीं बनाया है. घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाने के सब इंस्पेक्टर देवानंद और सहायक अवर निरीक्षक देवचंद्र हांसदा ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.