बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित समंदरी तेतरटोली निवासी सुगना उरांव (47) की गुरुवार की सुबह नौ बजे गांव के सिविल भगत ने लाठी-डंडा से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के बेटे शिवकुमार उरांव ने बताया कि उसके पिता सुगना उरांव त्रिपुरा में ईंट भट्ठा में काम करते थे. वह एक सप्ताह पूर्व गांव आये थे. हमलोगों ने एक कुत्ता पाला है.
सुबह में मेरा कुत्ता सिविल भगत के सूअर को काट दिया था, जिससे सिविल आक्रोशित होकर लाठी लेकर मेरे घर पहुंचा और लाठी से मार कर मेरे पिता की हत्या कर दी. आरोपी सिविल भगत पूर्व में भी अपने पिता की हत्या मामले में 15 साल जेल की सजा काट चुका है. शिवकुमार ने बताया कि जब सिविल ने मेरे पिता को बेरहमी से मारा, तो गंभीर हालत में उन्हें लेकर बिशुनपुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.