गुमला : चैनपुर प्रखंड स्थित कटकाही के पल्ली पुरोहित सह बलबीर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर आनंद प्रकाश तिग्गा का मंगलवार की रात को निधन हो गया है. उनके बड़े भाई अलेक्सियुस तिग्गा ने बताया कि वे मंगलवार को बनारी पुरोहित अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने गये हुए थे. शाम को लौट कर कटकाही में उन्होंने अन्य पुरोहितों के बातचीत की और भोजन किया. भोजन करने के बाद अपने कमरे में चले गये और आइपीएल मैच देखने लगे.
सुबह को जब नाश्ता के लिए उन्हें बुलाने गये, तो वे मृत पड़े थे. उनका निधन उनके ही कमरे में हो गया था. फादर आनंद के निधन के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए पवित्र मिस्सा अनुष्ठान कटकाही पल्ली चर्च में किया गया, जहां पवित्र मिस्सा पूजा अनुष्ठान गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल लकड़ा ने कराया.
बिशप ने कहा कि मृत्यु जीवन का अंत नहीं, बल्कि जीवन की शुरुआत है. वे प्रभु की इच्छा से ही वापस प्रभु के पास पहुंचे हैं और दोबारा धरती पर मानव सेवा के लिए अवतरित होंगे. फादर आनंद मानव सेवा के लिए प्रयत्नशील थे. वे अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे. स्व आनंद प्रकाश तिग्गा की सबसे बड़ी बहन मेरी एमेल्डा, उनके बड़े भाई अलेक्सियुस तिग्गा हैं.
फादर आनंद का जन्म 21 दिसंबर 1957 को जारी प्रखंड के भीखमपुर पारिस स्थित बेतरी ग्राम में हुआ था. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा बालक मध्य विद्यालय भीखमपुर, हाई स्कूल की शिक्षा बारवे हाई स्कूल चैनपुर, आइएससी की शिक्षा संत जेवियर कॉलेज रांची, दर्शन शास्त्र की शिक्षा प्रकाश उच्च विद्यालय हुलहुंडू रांची, बीएससी संत जेवियर कॉलेज रांची, ईश शास्त्र की शिक्षा सेक्रेड हार्ट टेक्नोलॉजिकल कॉलेज सिलांग से की.
वे 2004 से 2019 तक कटकाही पल्ली के पुरोहित रहते हुए बलबीर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक का भी कार्य किया. वे पूरे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते थे. उन्हीं के प्रयास पर कटकाही मार्ग का कार्य भी शुरू हो पाया. उनके निधन की खबर से पूरे धर्मप्रांत के लोग शोकाकुल हैं. मौके पर फादर डीन पीटर तिर्की, फादर अजीत, फादर अगस्तुस सहित बड़ी संख्या में फादर, सिस्टर एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.