15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन आर्मी टाइगर गिरोह का सरगना व दो सहयोगी अपराधी गिरफ्तार, ऑटोमेटिक देशी पिस्टल बरामद

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना की पुलिस ने इंडियन आर्मी टाइगर गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मतदान से पहले आर्मी गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इन अपराधियों के पास से दो ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, छह चक्र जिंदा गोली, दो […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना की पुलिस ने इंडियन आर्मी टाइगर गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मतदान से पहले आर्मी गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इन अपराधियों के पास से दो ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, छह चक्र जिंदा गोली, दो सेट वर्दी व एक मोटर साइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में सरगना जीतेंद्र लोहरा, सहयोगी संजय महतो व इमरोज अंसारी है.

इन तीनों को लठदाग गांव से गिरफ्तार किया गया है. गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने सिसई थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस संगठन का सरगना जीतेंद्र लोहरा एक कुख्यात अपराधी है. जिसने घाघरा थाना क्षेत्र में सिसई के डाढ़ा गांव निवासी दिनेश साहू की हत्या सहित पूर्व से लोहरदगा के आर्म्स एक्ट मामले में भी वांछित अभियुक्त था.

वर्तमान में जीतेंद्र संजय महतो, इमरोज अंसारी सहित आठ-दस अपराधियों के साथ मिलकर इंडियन आर्मी संगठन बनाकर ठेकेदारों से लेवी वसूली का कार्य कर रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने छारदा से पुसो सड़क निर्माण कार्य के मुंशी को अगवा कर लिया था. भुरसो बाजार में हवाई फायरिंग की थी.

इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनायी. इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें एसडीपीओ दीपक कुमार, पुलिस निरीक्षक बैजु उरांव, पुअनि उपेंद्र राय, सअनि विनोद टोप्पो, राजेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण खलखो सहित पुलिस जवान थे. लठदाग गांव में अपराधियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी के अनुसार ये अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. एसपी ने कहा कि संगठन के कुछ अपराधी फरार हैं. उन लोगों को बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें