घाघरा : घाघरा प्रखंड मुख्यालय के जलका रोड स्थित अरविंद जायसवाल के घर में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया. इस संबंध में अरविंद जायसवाल ने घाघरा थाना में आवेदन सौंपा है. उन्होंने बताया कि चांदनी चौक स्थित अपनी दुकान में थे.
इसी बीच मुहल्ला के लोगों ने फोन कर बताया कि आपके घर से धुआं निकल रहा है. आनन-फानन में वहां जाकर ताला खोला, तो देखा कि घर के अंदर गोदरेज में आग लगी हुई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गोदरेज में रखे 40 हजार नकद, 70 हजार के गहने, जमीन संबंधित दस्तावेज व हजारों रुपये के कपड़े जल कर नष्ट हो गये. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है.