25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामधुन पर झूमे भक्त, लगे जय श्रीराम के नारे

गुमला : गुमला जिले में रामनवमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. इसमें 50 हजार से भी अधिक लोग भाग लिये. 28 अखाड़ा शोभायात्रा में शामिल हुए. वहीं छह अखाड़ा ने आकर्षक झांकी निकाली़ विशाल क्लब गुमला ने पुलवामा घटना में शहीद विजय सोरेंग व पाकिस्तान की धरती […]

गुमला : गुमला जिले में रामनवमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. इसमें 50 हजार से भी अधिक लोग भाग लिये. 28 अखाड़ा शोभायात्रा में शामिल हुए. वहीं छह अखाड़ा ने आकर्षक झांकी निकाली़ विशाल क्लब गुमला ने पुलवामा घटना में शहीद विजय सोरेंग व पाकिस्तान की धरती में घुस कर बाहर निकलने वाले अभिनंदन की झांकी प्रस्तुत की.

वहीं श्रीराम भक्त क्लब धोबी मुहल्ला के बाजा ने जुलूस की शोभा बढ़ायी. रामधुन पर भक्त जमकर झूमे. जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बजरंग बली, बोलो-बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय.., आदि नारों से शहर गूंज उठा. एक ही नाम, एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम से पूरा गुमला गूंजता रहा.

जुलूस में चल रहे युवक लाठी, डंडा, तलवार, भाला व पारंपरिक हथियार भांजते चल रहे थे. पूरा शहर भक्ति के सागर में गोते लगा रहा था. जुलूस शहर के टावर चौक से शुरू हुआ, जो पालकोट रोड, स्टेट बैंक मोड़, घाटो बगीचा होते हुए सिसई रोड तालाब के पास पहुंचा. इसके बाद सिसई रोड से होते हुए टावर चौक, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए लोहरदगा रोड में जुलूस प्रवेश किया. यहां से जुलूस थाना चौक से होते हुए पुन: टावर चौक के पास पहुंच कर संपन्न हुआ.

जुलूस में सबसे आगे केंद्रीय महावीर मंडल गुमला के पदाधिकारी व गुमला के प्रबुद्ध लोग चल रहे थे. इनके पीछे विभिन्न क्लब व अखाड़ा के लोग थे़ ढोल, ताशा व बाजा बजाते हुए रामभक्त चल रहे थे. जगह-जगह पर अस्त्र-शस्त्र का परिचालन हुआ. जुलूस के सबसे पीछे झांकी थी. जुलूस व झांकी देखने दूर-दूर से लोग गुमला पहुंचे. शहर का चप्पा-चप्पा लोगों से पटा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें