गुमला : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मतदान कर्मियों के लिए 20 सूत्री आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि सभी कलस्टर एवं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाये. सभी मतदान कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में पीठासीन प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान नकद व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के माध्यम से किया जाये.
सभी मतदान कर्मियों व संलग्न कर्मियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किये जाने वाला बीमा के अलावा अलग से जिला स्तर पर बीमा कराया जाये, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलस्टर पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, चार्जर प्वाइंट, जेनरेटर, गद्दा पर्याप्त मात्रा में, मेडिकल टीम, पानी की व्यवस्था करायी जाये. इसके अलावा कई और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.