कुड़ू : चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. छठ व्रतियों ने मंगलवार को कद्दू भात ग्रहण किया. व्रतियों के घरों में बजने वाले छठ के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड के विभिन्न गांवों में चैती छठ की तैयारी जोरों से चल रही है. छठ घाट की साफ-सफाई की जा रही है.
बुधवार को छठ व्रती उपवास रख देर शाम खरना करेंगे तथा प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगायेंगे़ साथ ही खीर रूपी महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जायेगा. गुरुवार को टीको छठ घाट पर अस्तलगामी सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंंगे. शुक्रवार अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा़ इसके बाद चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जायेगा.