गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी गुमला सदर थाना क्षेत्र से हुई है. बताया जाता है कि इन लोगों ने कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. अपराधियों की भी धर-पकड़ शुरू कर दी गयी है. चुनाव आयोग और राज्य पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि झारखंड में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जायेगा.