गुमला : गुमला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लांजी में गुरुवार को विद्यालय परिसर में मातृ-पितृ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा-अर्चना की. हर उम्र के बच्चों ने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यहां तक कि शिक्षक भी अपने माता-पिता को स्कूल में आमंत्रित कर उनका आशीर्वाद लिया.
मातृ-पितृ दिवस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. प्राधानाचार्य बालकेश्वर साहू ने कहा कि विद्यालय में नौ वर्षों से मातृ-पितृ दिवस मनाया जा रहा है. माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान दें. उनकी भावनाओं को समझें और उन्हें अच्छा संस्कार दे. भाग दौड़ भरी जिंदगी में आज माता-पिता अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं, जिससे कई बच्चे अपने मार्ग से भटक कर गलत राह पर निकल जाते हैं.
इसलिए व्यस्तता के समय में भी कुछ समय बच्चों के लिए निकालें. इस अवसर पर भरदा, सिलाफारी, लांजी, नागफेनी व मुरगू के अभिभावकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन गोपाल कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष धृतकेश्वर साहू, आचार्य राजेंद्र राम, ज्योति कुमार, आशा दीदी समेत विद्यालय के भैया-बहन मौजूद थे.