गुमला : गुमला के लांजी गांव निवासी दिनेश की गर्भवती पत्नी सुनीता देवी (22 वर्ष) की जल जाने से मौत हो गयी. सुनीता की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब पौने सात बजे सुनीता आंगन में बर्तन धो रही थी. इसी दौरान उसने शरीर पर पांच लीटर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली. इसी दौरान किसी ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ससुरालवालों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. सुनीता ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. इसका शीघ्र खुलासा हो जायेगा.