25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होगा पठन-पाठन बािधत जल्द प्रतिनियुक्त होंगे शिक्षक

गुमला: सिसई प्रखंड के शहीद आदर्श ग्राम मुर्गू की समस्याओं को प्रभात खबर ने 15 नवंबर को प्रमुखता से उठाया था. समाचार छपने के 14 दिन बाद गुमला प्रशासन हरकत में आया. डीसी शशि रंजन, डीडीसी एनके सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर व बीडीओ मनोरंजन कुमार सहित कई अधिकारी शहीद के गांव पहुंचे. मुरगू हाई […]

गुमला: सिसई प्रखंड के शहीद आदर्श ग्राम मुर्गू की समस्याओं को प्रभात खबर ने 15 नवंबर को प्रमुखता से उठाया था. समाचार छपने के 14 दिन बाद गुमला प्रशासन हरकत में आया. डीसी शशि रंजन, डीडीसी एनके सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर व बीडीओ मनोरंजन कुमार सहित कई अधिकारी शहीद के गांव पहुंचे.
मुरगू हाई स्कूल गये, जहां उन्हें पता चला कि 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक नहीं हैं. इसपर डीसी ने कहा कि बहुत जल्द शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. स्कूल का शौचालय बेकार है. लड़कियां खुले खेत में जाती हैं. इस समस्या पर डीसी ने गंभीरता दिखाते हुए 14वें वित्त आयोग के मुखिया फंड से तत्काल विद्यालय के शौचालय की मरम्मत करने का निर्देश दिया. साथ ही सिसई बीडीओ को अपनी निगरानी में विद्यालय का शौचालय दुरुस्त कराने का आदेश दिया गया.
डीसी ने मध्याह्न भोजन की भी जांच की. इसके बाद क्लास रूम में पहुंचे, जहां बच्चे पढ़ रहे थे. डीसी 15 मिनट के लिए मुर्गू स्कूल के शिक्षक बन कर बच्चों को पढ़ाया. बच्चों से कई सवाल किये. इसके बाद डीसी ने शहीद तेलंगा खड़िया आवास योजना अंतर्गत बन रहे 39 आवासों का निरीक्षण किया. राजकीय मवि मुर्गू में जाकर मध्याह्न भोजन एवं शौचालय की भी जांच कि गयी. शौचालय कि दयनीय स्थिति पर चिंता प्रकट की. इसके अलावा कई और जगहों पर जाकर निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें