Advertisement
मैनेजर के आश्वाासन के बाद काम पुन: शुरू
भरनो : भरनो प्रखंड के कुम्हरो गांव के ग्रामीणों द्वारा नहर पक्कीकरण का कार्य बंद कराये जाने की खबर गत मंगलवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद कंपनी के अधिकारी हरकत में आये. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नागार्जुन रेड्डी अपने कार्मियों के साथ निर्माण कार्यस्थल पहुंचे. उन्होंने कुम्हारो गांव में […]
भरनो : भरनो प्रखंड के कुम्हरो गांव के ग्रामीणों द्वारा नहर पक्कीकरण का कार्य बंद कराये जाने की खबर गत मंगलवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद कंपनी के अधिकारी हरकत में आये. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नागार्जुन रेड्डी अपने कार्मियों के साथ निर्माण कार्यस्थल पहुंचे.
उन्होंने कुम्हारो गांव में ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्य पुन: शुरू किया गया. ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट मैनेजर से मांग की है कि नहर में जगह-जगह सीढ़ी बनायी जाये. सरना स्थल के समीप पुल बनाने, ढलाई का कार्य गुणवतापूर्ण करने व निर्माण कार्य में बेहतर सामग्री का उपयोग करने आदि की भी मांग की है. घटिया सामग्री का उपयोग न किया जाय, एवं नहर में पानी सप्लाई बंद कर कार्य किया जाय.
इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों की सभी मांग पर सहमति की. साथ ही आपलोगों द्वारा बताये गये सभी कार्य किये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद काम शुरू किया गया. मौके पर आशीषनाथ शाहदेव, बिरसा उरांव, चरवा उरांव, गुरुस्वामी, शंकर उरांव, आयता उरांव, बलराम उरांव, दिलीप उरांव, दुर्गा बड़ाइक, सुरेंद्र उरांव, अफजल खान, किशुन महली, अजीत महली, सुरज लोहरा, छोटन महली, लक्ष्मी तिर्की, राहुल बड़ाइक, उदय उरांव, सौरभ लोहरा, बबलू लोहरा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement