Advertisement
खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित करें : डीसी
गुमला : गुमला में 11 से 13 अक्तूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता-2018 की तैयारी को लेकर सोमवार को कोर कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में प्रतियोगिता का आयोजन स्थल, निबंधन, उद्घाटन, आवासीय व भोजन व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा, परिवहन अौर […]
गुमला : गुमला में 11 से 13 अक्तूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता-2018 की तैयारी को लेकर सोमवार को कोर कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में प्रतियोगिता का आयोजन स्थल, निबंधन, उद्घाटन, आवासीय व भोजन व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा, परिवहन अौर पुरस्कार वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गयी.
बैठक में कोर कमेटी द्वारा बताया गया कि बालिका टीमों की आवासीय व्यवस्था उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय गुमला तथा बालक टीमों की आवासीय व्यवस्था नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज भवन (सदर अस्पताल परिसर) गुमला में की गयी है. सभी आयोजन स्थल व आवासीय स्थल में आवश्यकता के अनुसार महिला एवं पुरुष चिकित्सक टीम प्रतिनियुक्त की गयी है.
दो एंबुलेंस की भी व्यवस्था है और सुरक्षा व परिवहन व्यवस्था भी है. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभागियों के लिए जहां आवासीय व्यवस्था की गयी है, वहां पानी, बाथरूम, पेयजल व भोजन की व्यवस्था अच्छे से करें. जहां आवासीय व्यवस्था की जायेगी, वहां की सामग्री की सुरक्षा की जिम्मेवारी टीम प्रबंधक की होगी. ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के बालक-बालिका की राज्य भर से 17 टीमें शामिल हो रही है. प्रतियोगिता के मैच पीएइ स्टेडियम, संत इग्नासियुस खेल मैदान व संत पात्रिक खेल मैदान में खेले जायेंगे.
बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी अजय तिर्की, सदर एसडीओ मेनका, डीपीआरओ पंचानन उरांव, डीएस डॉ आरएन यादव, डीइओ सुरेंद्र पांडेय, फादर रामू भिसेंट मिंज, प्रदीप राम, संजय सिंह, इरेनियुस केरकेट्टा, कार्तिक उरांव व कृष्णा उरांव सहित कोर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement