Advertisement
प्रार्थना को आत्मसात कर कलीसिया की सेवा करें
गुमला : क्रूस विजय पर्व के अवसर पर शुक्रवार को गुमला धर्मप्रांत मेंं हर्षोल्लास के साथ क्रूसवीर समर्पण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर गुमला के संत पात्रिक महागिरिजा में पवित्र मिस्सा पूजा की गयी. फादर इमानुवेल ने मिस्सा पूजा करायी.उन्होंने गुमला धर्मप्रांत के क्रूसवीर बच्चों को क्रूस के प्रति समर्पण की शपथ दिलायी और […]
गुमला : क्रूस विजय पर्व के अवसर पर शुक्रवार को गुमला धर्मप्रांत मेंं हर्षोल्लास के साथ क्रूसवीर समर्पण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर गुमला के संत पात्रिक महागिरिजा में पवित्र मिस्सा पूजा की गयी. फादर इमानुवेल ने मिस्सा पूजा करायी.उन्होंने गुमला धर्मप्रांत के क्रूसवीर बच्चों को क्रूस के प्रति समर्पण की शपथ दिलायी और क्रूसवीर के तीन हथियार प्रार्थना, प्रेरिताई व बलिदान को आत्मसात कर कलीसिया की सेवा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया. फादर इमानुवेल ने कहा कि प्रार्थना, प्रेरिताई व बलिदान ये तीनों क्रूसवीर के हथियार हैं.
समाज और कलीसिया के आगे बढ़ने के लिए सदैव ईश्वर से प्रार्थना करें और समाज के लोगों को भी प्रार्थना के लिए प्रेरित करें. परमपिता परमेश्वर के सबसे प्रिय पुत्र प्रभु यीशु ने इस धरती पर जन्म लेने के बाद कलीसिया और मानव सेवा के लिए बलिदान दिया. उन्होंने मानव की सेवा की और उनमें प्रेम बांटा. आप सभी क्रूसवीर भी सेवा करें और प्रेम बांटे.
परंतु यह आप सब तभी कर पाने में सक्षम होंगे, जब आप क्रूस के प्रति समर्पित रहेंगे. आप क्रूस के प्रति समर्पित रहेंगे, तो आप क्रूसवीर कहलायेंगे. इस अवसर पर सिस्टर जसिंता, सिस्टर फुलमनी, सिस्टर आशा, करमेला केरकेट्टा, सुजाता लकड़ा, सुशीला, अनूप, रोष, असीमा, शीला, मटिल्डा, अनामिका, कंचन व जसिंता सहित काफी संख्या में क्रूसवीर बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement