दुर्जय पासवान, गुमला
पालकोट थाना की पुलिस ने रविवार को करौंदाबेड़ा शहीद मेला में शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. करीब 3000 लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया. वहीं शराब बेचने वालों को खदेड़ा गया. शराब बेचने व पीने वाले गिरते पड़ते भागे. सड़क के किनारे, पहाड़ के चट्टान, खेत व पेड़ के नीचे शराब की दुकान चल रही थी.
थाना प्रभारी सुदामा चौधरी जैसे ही पुलिस बल के साथ पहुंचे. शराब बेचने व पीने वाले भागने लगे. कुछ देर के लिए खेत में भागदौड़ शुरू हो गयी थी. कुछ विक्रेता साइकिल में शराब का डब्बा लेकर भाग रहे थे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो साइकिल सहित शराब को छोड़कर भाग गये.
थाना प्रभारी ने बताया कि करौंदाबेड़ा पल्ली परिसर में रविवार को शहीद मेला लगा था. हजारों हजार की संख्या में लोग पहुंचे थे. डर था कि कहीं लोग शराब पीकर तेजी से वाहन चलाकर किसी हादसे का शिकार न हो जाये या फिर शराब दुकान में कोई घटना न घटे. इसलिए अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया गया.