18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अनदेखी कर रहे हैं संचालक

जौली/आरिफ गुमला : बस किराया में मूल्य वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विगत तीन मार्च को बैठक के बाद दिये गये निर्देशों का पालन बस मालिक अब तक नहीं कर रहे हैं. यात्राियों से बस संचालक मनमानी रूप से किराया वसूल कर रहे हैं. जिसके कारण यात्राियों को भारी परेशानी हो रही है. किराया […]

जौली/आरिफ

गुमला : बस किराया में मूल्य वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विगत तीन मार्च को बैठक के बाद दिये गये निर्देशों का पालन बस मालिक अब तक नहीं कर रहे हैं. यात्राियों से बस संचालक मनमानी रूप से किराया वसूल कर रहे हैं. जिसके कारण यात्राियों को भारी परेशानी हो रही है. किराया को लेकर स्थानीय ललित उरांव बस पड़ाव में बस के कंडक्टर व यात्राियों के बीच हमेशा विवाद होता रहता है.

नन स्टॉप के नाम पर बसों द्वारा गुमला से रांची का किराया अभी तक एक सौ रुपये वसूला जा रह है, जो जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया से दस रुपये अधिक है. इसी प्रकार गुमला से लोहरदगा के लिए निर्धारित 55 रू के स्थान पर 65 रू वसूला जा रहा है. लोकल बसों का भी हाल यही है. बसों में किराया से संबंधित कोई तालिका भी नहीं होती है और न ही यात्राियों को दी जाने वाली टिकटों में बस का नंबर व बस का नाम भी अंकित नहीं होता है. कई बसों में तो नॉन स्टॉप का परमिट भी नहीं है.

लेकिन इसके बाद भी वे बसों के सामने नॉन स्टॉप का बोर्ड लगा कर यात्राियों से किराया वसूल कर रहे हैं. गुमला बस पड़ाव से खुलने वाली सभी यात्राी बसों पर जिला परिवहन विभाग व जिला प्रशासन का कोई लगाम नहीं है. जिसके कारण बस संचालक जम कर चांदी काट रहे है.

मनमाना किराया पर अंकुश लगाने की मांग : यात्राी बसों द्वारा मनमाने किराया वसूली किये जाने की बात किसी से छिपी नहीं है. मनमाना किराया वसूली किये जाने की शिकायत कई प्रबुद्धजनों ने परिवहन विभाग व जिला प्रशासन से कर चुके हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश कुमार चीनी, मीडिया सेल के प्रवक्ता इम्तियाज आलम, मो फिरोज आलम, दामोदर कसेरा, सत्यानारायण पटेल, अमित माहेश्वरी, विपिन सिंह, राजनील तिग्गा आदि ने मनमाना किराया वसूलने पर कई बार विरोध क रते हुए अंकुश लगाने की मांग की है.

ऐसी कोई सूचना एसोसिएशन को नहीं है : इस संबंध में बस ऑनर एसोसिएशन के सचिव महेश कुमार लाल ने कहा कि मनमाना किराया वसूल करने की जानकारी एसोसिएशन को नहीं है. ऐसी शिकायत होने पर एसोसिएशन जिला प्रशासन के साथ जांच व कार्रवाई में सहयोग करेगा.

कार्रवाई की जायेगी : अनुमंडल पदाधिकारी आंजनेयेलु दोड्डे ने कहा कि बैठक में लिये गये निर्णय के बाद किराया में कमी नहीं करना दुखद बात है.

मामले की जानकारी हुई है. परिवहन विभाग के साथ मिल कर कार्रवाई की जायेगी व बसों के कागजातों की जांच की जायेगी. टिकट में बस के नंबर व बस का नाम होने के संबंध में कहा कि इस संबंध में बैठक कर कोई हल ढूंढने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अभी तक बस ऑनर एसोसिएशन द्वारा कोई हल नहीं निकाल कर जिला प्रशासन को सूचित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें