25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला पारा शिक्षक हत्याकांड : हत्या के आरोप में माओवादी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने थाना घेरा, बोले निर्दोष है

मार्च 2017 में पारा शिक्षक संजय यादव की हत्या में शामिल था रामकिशोर गुमला : पारा शिक्षक हत्याकांड में हेठजोरी गांव निवासी रामकिशोर उरांव उर्फ रामकेश्वर उरांव को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ एक अन्य युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार […]

मार्च 2017 में पारा शिक्षक संजय यादव की हत्या में शामिल था रामकिशोर

गुमला : पारा शिक्षक हत्याकांड में हेठजोरी गांव निवासी रामकिशोर उरांव उर्फ रामकेश्वर उरांव को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ एक अन्य युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार रामकेश्वर भाकपा माओवादी का सदस्य है. वर्ष 2017 में हेठजोरी में हुए पारा शिक्षक की हत्या का आरोपी भी है.

जबकि एक अन्य युवक बेकसूर है. उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा. इधर, महिलाओं ने रामकेश्वर को बेकसूर बताते हुए गुमला थाना का घेराव किया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने रामकेश्वर उरांव को माओवादी बताकर गिरफ्तार किया है. लेकिन वह मनरेगा के तहत ठेकेदारी करता है. साथ ही खेतीबारी भी करता है. उसका किसी माओवादियों से कोई संपर्क नहीं था. पुलिस उसे फंसा रही है. गिरफ्तार रामकेश्वर उरांव की पत्नी सुशांति उरांव ने कहा कि उसके पति का किसी माओवादी से कोई संपर्क नहीं है.

न ही वह पारा शिक्षक हत्याकांड में शामिल थे. वह खेती बारी कर अपना गृहस्थी संभालता है. पुलिस उसे माओवादी के नाम पर फंसा रही है. इस संबंध में थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि रामकिशोर उरांव वर्ष 2017 के मार्च माह में पारा शिक्षक संजय यादव की हत्या में शामिल था. माओवादियों ने उसकी हत्या गोली मारकर की थी. उसके खिलाफ नामजद केस दर्ज है. जिसपर 17 सीएलए एक्ट लगाया गया है. वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें