Advertisement
कुप्रथा के खात्मे के लिए जागरूकता जरूरी : बीडीओ
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड सभागार में डायन प्रथा एक अभिशाप विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. मौके पर बीडीओ अजय भगत ने कहा कि डायन प्रथा एक अभिशाप है. इस अभिशाप से हमें मुक्ति पाने की आवश्यकता है. इसके लिए जागरूकता […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड सभागार में डायन प्रथा एक अभिशाप विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. मौके पर बीडीओ अजय भगत ने कहा कि डायन प्रथा एक अभिशाप है. इस अभिशाप से हमें मुक्ति पाने की आवश्यकता है. इसके लिए जागरूकता जरूरी है.
इसके लिए आप सभी महिलाओं की भूमिका आवश्यक है. आप ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करें. सीओ प्रताप मिंज ने कहा कि जब तक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जागरूक नहीं होंगी, डायन प्रथा को खत्म नहीं किया जा सकता है. सभी को मिल कर इस प्रथा को खत्म करने के लिए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है. मौके पर जेएसएलपीएस राज्य स्तरीय पदाधिकारी के अलावा डॉ विशाल कुमार, हृदयनाथ पर पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement