गुमला : चेंबर ऑफ कामर्स गुमला का चुनाव सोमवार को हुआ. पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में मतदान हुआ. कुछ प्रत्याशी आपस में उलझते नजर आये. कुल वोटर 888 थे, जिसमें 672 वोट पड़े. 672 में 19 मत अवैध घोषित किये गये. चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी महेश कुमार लाल, चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी, निर्मल कुमार गोयल, दामोदर कसेरा व पवन कुमार अग्रवाल थे.
Advertisement
चेंबर ऑफ कामर्स का चुनाव : 672 वोट पड़े, 19 वोट अवैध
गुमला : चेंबर ऑफ कामर्स गुमला का चुनाव सोमवार को हुआ. पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में मतदान हुआ. कुछ प्रत्याशी आपस में उलझते नजर आये. कुल वोटर 888 थे, जिसमें 672 वोट पड़े. 672 में 19 मत अवैध घोषित किये गये. चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी महेश कुमार लाल, चुनाव […]
सहयोगी चुनाव पदाधिकारी के रूप में सत्यनारायण पटेल, अमित माहेश्वरी व मोहम्मद सब्बू थे. चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. मतदान के दौरान गुमला में घंटों बारिश हुई. बारिश के बावजूद वोटर बूथ तक पहुंचे और मतदान किया. वोटरों में रूझान अच्छा खासा था. इस कारण समय समाप्ति तक 672 वोट पड़े. मतदान के दौरान कुछ प्रत्याशी बूथ के अंदर बकझक करने लगे. इसके बाद पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है. हल्की फुल्की नोकझोंक हुई है.
इधर, छह बजे से मतगणना शुरू किया गया, जो देर रात तक चला. मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी जमे हुए थे. काफी संख्या में व्यापारी भी पहुंचे. उल्लेखनीय है कि चुनाव मैदान में कुल 37 उम्मीदवार हैं. इसमें कार्यकारिणी के लिए 21 उम्मीदवार चुनाव जीत कर आयेंगे. इसके बाद इनके बीच से ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव सहित अन्य पदाधिकारी चुने जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement