Advertisement
चार को मशाल जुलूस, पांच जुलाई को गुमला बंद
गुमला : भाजपा सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी दलों के नेता चार जुलाई को शहर में मशाल जुलूस निकालेंगे. वहीं पांच जुलाई को झारखंड बंद का एलान किया गया है. बंदी से पूर्व मशाल जुलूस निकालने का निर्णय रविवार को गुमला परिसदन में झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व […]
गुमला : भाजपा सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी दलों के नेता चार जुलाई को शहर में मशाल जुलूस निकालेंगे. वहीं पांच जुलाई को झारखंड बंद का एलान किया गया है. बंदी से पूर्व मशाल जुलूस निकालने का निर्णय रविवार को गुमला परिसदन में झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की की अध्यक्षता वाली सर्वदलीय की बैठक में लिया गया.
वहीं बैठक के माध्यम से जिले के व्यापारी वर्ग, बस ओनर्स एसोसिएशन, मजदूरों व अन्य तमाम लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. साथ ही मशाल जुलूस व बंद को सफल बनाने को लेकर राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है.
इसमें अध्यक्ष भूषण तिर्की तथा कांग्रेस, झाविमो व वाम दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया गया है. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि केंद्र और राज्य की नीति जनहित में ठीक नहीं है. भाजपा सरकार ने झारखंड राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों को उखाड़ फेकने की गहरी साजिश रची है. यहां के आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन को लूटने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन किया है. ताकि जमीन को लूट कर पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को दिया जा सके. परंतु सरकार यह नहीं सोच रही है कि उपजाऊ और खेती योग्य भूमि पर बड़े-बड़े कारखाना बना देने से विकास नहीं होगा.
खाने और जीने के लिए अनाज की जरूरत है. जो जमीन से ही मिलेगी. हम सरकार के इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे. बैठक में मौजूद विभिन्न पार्टी के नेता : बैठक में सीपीआइ जिला अध्यक्ष अलविस मिंज, महेंद्र कुमार, झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष सह नप उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर, रंजीत सिंह, आरीफ अंसारी, अमित एक्का, अमृता भगत, आशिक अंसारी, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद अकील रहमान, रामनिवास प्रसाद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद मुस्लिम खान, मोहम्मद मोख्तार, मोहम्मद राशिद, पतरस होरो, नूतन, मोहम्मद साजिद सहित कई लोग उपस्थित थे.
अगली पीढ़ी को निकम्मा बनाने वाला बिल है : कांग्रेस
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन हमारी अगली पीढ़ी को निकम्मा व बेरोजगार बना देगी. भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के बारे में चिंता करती है. यह सरकार अहंकार में डूबी हुई है. इसे यहां के लोगों की चिंता नहीं है. जनता इसका पुरजोर विरोध करती है. साथ ही इसे अविलंब वापस लेने की मांग करती है.
बंद को मिल कर सफल बनाना है : झाविमो
झाविमो जिला अध्यक्ष सुजीत नंदा ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी है. यह गरीबों काे बेसहारा करने की साजिश है. भाजपा सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है. भूमि अधिग्रहण बिल हमें बेरोजगार बना देगी. भाजपा सरकार गरीबों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. इसलिए हमें अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए मिल कर आंदोलन करना होगा. पांच जुलाई के बंद को मिल कर सफल कराना है. जिससे सरकार को यह एहसास हो जाये कि उन्होंने कहां गलती की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement