18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल के रूप में दिखा विद्यार्थियों का वैज्ञानिक सोच

स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर विद्यार्थी दिखे उत्साहित गुमला : गुमला के हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल सिसई रोड में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में स्कूल के अष्टम, नवम व दशम वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक सोच को विभिन्न प्रकार के मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया. दशम […]

स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर विद्यार्थी दिखे उत्साहित

गुमला : गुमला के हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल सिसई रोड में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में स्कूल के अष्टम, नवम व दशम वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक सोच को विभिन्न प्रकार के मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया. दशम वर्ग के विद्यार्थियों ने जहां रैन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल के माध्यम से वर्षा के जल को संरक्षित करने का संदेश दिया, वहीं अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों ने गार्डेन एंड स्मार्ट सिटी मॉडल के माध्यम से सुसज्जित शहर और शहर के अंदर गार्डेन के माध्यम से शहर की सुंदरता को प्रदर्शित किया.
इसके अलावा अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों ने मोटर बोट, सेबेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर अलार्म, स्टीम जेनरेटर, हाइड्रोलिक ब्रीज जैसे मॉडलों का प्रदर्शित किया. वहीं नवम वर्ग के विद्यार्थियों ने सोलर प्रणाली तथा वर्ग दशम के विद्यार्थियों ने विद्युत के स्त्रोत, विंडमिल एंड स्ट्रीट लाइट, न्यूक्लियर वैपन, इलेक्ट्रीक जेनरेटर जैसे मॉडलों का प्रदर्शन किया. वहीं पहली बार स्कूल में हुए विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे. वर्ग एक से लेकर वर्ग सात तक के विद्यार्थियों ने उच्च वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली
स्कूल के प्राचार्य सुमित जेम्स बखला ने बताया कि स्कूल में पहली बार विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी है. अगली बार वृहत रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल के प्रत्येक वर्ग के बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा. प्राचार्य ने बताया कि बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्कूल के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. प्रदर्शनी को सफल बनाने में विज्ञान शिक्षक रजा अहमद, मोहम्मद सदाब, अमित किंडो, लाडली, योगिता, शबनम, शाहिना, जुलियाना व सरोज सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें