17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी पलटने से दो दर्जन लोग घायल

सभी घायल गुमला शहर के खड़ियापाड़ा व डुमरटोली के रहनेवाले हैं. गुमला : शादी के बाद आयोजित रिस्पेसन पार्टी में शामिल होने गुमला शहर से चैनपुर प्रखंड के कोचागानी जा रहे लगभग दो दर्जन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये. सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग […]

सभी घायल गुमला शहर के खड़ियापाड़ा व डुमरटोली के रहनेवाले हैं.

गुमला : शादी के बाद आयोजित रिस्पेसन पार्टी में शामिल होने गुमला शहर से चैनपुर प्रखंड के कोचागानी जा रहे लगभग दो दर्जन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये. सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार, गुमला शहर के खड़ियापाड़ा की रहने वाली ममता कुमारी की शादी चैनपुर प्रखंड के कोचागानी गांव के अमित से गत 30 मई को हुई थी. शादी के बाद गुरुवार को कोचागानी गांव में अमित के घर रिस्पेसन पार्टी थी.
गाड़ी (जेएच07सी-1043) मेंं सवार सभी लोग गुमला से उसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. गुमला से कोचागानी पहुंचने के बाद कोचागानी मोड़ के समीप सवारी गाड़ी आगे जा रही एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारती हुई सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरायी. पेड़ से टकरा कर गाड़ी पलट गयी, जिसमें सभी लोग घायल हो गये.
घटना के बाद चालक घटना स्थल से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
दुर्घटना में घायल लोग
घायलों में डुमरटोली निवासी सुकरमणि, सोसन टोप्पो, खड़ियापाड़ा निवासी आलोक किंडो, अमर मिंज, सत्यनारायण, आशा तिर्की, स्तुति लकड़ा, मुस्कान मिंज, रितेश मिंज, इंदु मिंज, असीम धीरज मिंज, अतुल केरकेट्टा, सुचित, संतोष केरकेट्टा, अंकित मिंज, सिदोन मिंज, निलेश केरकेट्टा, नवीन, जोन मिंज, इदरीस केरकेट्टा, सोसो मोड़ निवासी अभिषेक एक्का सहित दो दर्जन लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें