18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा से घर लौट रहे युवक की रायपुर में हत्या, मातम

दोनों साथ लौट रहे थे, युवक की रायपुर में हुई हत्या, लड़की घर पहुंची. पुलिस ने लड़की को पूछताछ के लिए पकड़ा गुमला : गुमला प्रखंड के रकमसेरा गांव निवासी मिथुन सिंह की रायपुर में हत्या हो गयी है. वह अपनी प्रेमिका टंगराटोली गांव की यशोदा कुमारी के साथ मजदूरी करने गोवा गया था. गोवा […]

दोनों साथ लौट रहे थे, युवक की रायपुर में हुई हत्या, लड़की घर पहुंची.

पुलिस ने लड़की को पूछताछ के लिए पकड़ा
गुमला : गुमला प्रखंड के रकमसेरा गांव निवासी मिथुन सिंह की रायपुर में हत्या
हो गयी है. वह अपनी प्रेमिका टंगराटोली गांव की यशोदा कुमारी के साथ मजदूरी करने गोवा गया था. गोवा से गुमला लौटने के क्रम में रायपुर में मिथुन को किसी ने मार डाला. लेकिन यशोदा सकुशल अपने घर पहुंची.
रविवार को जब परिवार के सदस्यों को गोवा से मिथुन के शव का फोटो मिला तो उन्हें मिथुन की हत्या की जानकारी मिली. परिजन मृतक का फोटो लेकर मामले की जांच के लिए थाना पहुंचे. परिजनों ने गुमला पुलिस को बताया कि मिथुन की हत्या यशोदा कुमारी के भाई ने करायी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने यशोदा को पूछताछ के लिए थाना लायी है. यशोदा ने बताया कि मैं मिथुन के साथ गोवा मजदूरी करने गयी थी. लेकिन मैं मिथुन की प्रेमिका नहीं हूं.
न ही उसके साथ मेरा कोई संबंध है. गोवा से हम दोनों एक साथ वापस लौट रहे थे. रास्ते में रायपुर के पास मिथुन ट्रेन से उतर गया. इसके बाद मिथुन का क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है.
वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई संतोष सिंह ने बताया कि मिथुन ने यशोदा को रखैल के रूप में रखे हुए था. दो साल पहले दोनों मजदूरी करने एक साथ गोवा गये हुए थे. यशोदा व मिथुन के संबंध को लड़की का भाई पसंद नहीं करता था. संतोष को शक है कि मिथुन की हत्या यशोदा के भाई ने करायी
है. मामला गंभीर देख कर पुलिस
ने जांच शुरू कर दी है. वहीं
मृतक के परिजन शव लाने के लिए रायपुर जायेंगे.
इस प्रकार घटना घटी है
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मिथुन व यशोदा गोवा से गुमला आने के लिए निकले थे. दोनों ट्रेन से एक साथ आ रहे थे. तभी रायपुर में अचानक मिथुन गायब हो गया. कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस को मिथुन का क्षत-विक्षत शव मिला था. शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखा था. पहचान नहीं होने के बाद शव को दफना दिया था. इधर, मिथुन के पास से कुछ कागजात मिला था. जिसमें मिथुन गोवा में जिस कंपनी में काम करता था, उसका जिक्र था.
रायपुर पुलिस ने मिथुन के शव का फोटो लेकर गोवा कंपनी को भेज दिया. गोवा कंपनी ने रविवार को मिथुन के शव का फोटो उसके गांव परिवार वालों के पास भेजवाया. तब जाकर परिवार के लोगों को पता चला कि मिथुन की हत्या हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें