गुमला : बच्चियों व महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, बिजली बिल में बढ़ोतरी, गिरती कानून व्यवस्था व बढ़ती महंगाई सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी गुमला ने बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास प्रसाद ने की. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक रमेश कुमार चीनी ने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों में दुष्कर्म की हुई घटना से पूरे देश में प्रदेश की छवि खराब हुई है. ये घटनाएं प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. पिछले दिनों चतरा एवं पाकुड़ में दुष्कर्म की घटना घटी है.
स्थिति ऐसी हो गयी है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बच्चियां एवं महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस प्रकार की घटनाओं से यह साबित होता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. वहीं राज्य सरकार बिजली बिल में बढ़ोतरी कर राज्य की जनता को लूटने के प्रयास में है. भाजपा सरकार के शासनकाल में राज्य के दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.
इस प्रकार की घटनाओं पर यदि रोक नहीं लगायी जाती है, तो आने वाले समय में जनता के साथ मिल कर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन को रामनिवास प्रसाद व पंकज कुमार सेठ ने भी संबोधित किया. धरना-प्रदर्शन के बाद कमेटी के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम सदर बीडीओ को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर हेमावती देवी, गुड़िया कुमारी, संगीता देवी, कलावती देवी, मंजू पाठक, केसरी देवी, चंपा देवी, एजाज अहमद, शाहिद परवेज, बालमुकुंद पांडेय, कुंती देवी, सुनीता देवी व प्रभा देवी उपस्थित थे.