18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषा व संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखें

गुमला : झारखंड लोक कला सांस्कृतिक सह झारखंड प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनजातीय भाषा एवं सांस्कृतिक महासम्मेलन शनिवार को गुमला के पीएइ स्टेडियम भाग-एक में शुरू हुआ. महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन सह लोहरदगा के पूर्व सांसद डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि […]

गुमला : झारखंड लोक कला सांस्कृतिक सह झारखंड प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनजातीय भाषा एवं सांस्कृतिक महासम्मेलन शनिवार को गुमला के पीएइ स्टेडियम भाग-एक में शुरू हुआ. महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन सह लोहरदगा के पूर्व सांसद डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक संघ का जनजातीय भाषा एवं संस्कृति पर आधारित यह पहला और सराहनीय अधिवेशन है. वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि लोग पढ़-लिख कर अपनी परंपरागत भाषा, कला व संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. हमें अपनी परंपरागत भाषा, कला व संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखना है. इस प्रकार का कार्यक्रम हमारी परंपरागत भाषा, कला व संस्कृति को बरकरार रखने के लिए जरूरी है. डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि समाज की एक मजबूत कड़ी शिक्षक हैं, जो शिक्षा का दीप जला कर लोगों को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाने का काम करते हैं. शिक्षकों की प्रोन्नति पर चर्चा करते हुए डॉक्टर रामेश्वर ने कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले में सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
संघ के जिला अध्यक्ष मंगलेश्वर उरांव ने कहा कि महासम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य जनजातीय भाषा एवं सांस्कृतिक लोक कला को बढ़ावा देना है. महासम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये जनजातीय भाषा एवं लोक कला प्रेमियों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सुनील उरांव, भूषण कुमार, कैलाश नाथ, रामवतार, जीवननाथ तिवारी, देवराम भगत, मार्टिन मिंज, सुमन बिलुंग, देवंती कुमारी, सुभाष कुजूर, मार्टिन मिंज, राधिका टोप्पो, संजय उरांव, निर्मल कुजूर, बंधनु उरांव, सुभाष कुमार, सरिता टोप्पो, रजनी पुष्पा तिर्की, निर्मला कुमारी, लीली कल्याणी मिंज, शुभचिंता लकड़ा, सेवंती कुमारी, रश्मि रेणुका टोप्पो, शांति मिंज, चैतु उरांव, मणि टोप्पो, एमरेंसिया एक्का, ममता शालिनी तिग्गा, सुषमा तिर्की, गोरेती बाड़ा, सविता कुजूर व दयावंती मिंज सहित अन्य शिक्षक व कलाप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें